चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली वर्ष के अंत में व्हाइट हाउस से होंगे रुखसत
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के वर्ष के अंत में अपने पद से हटने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे अगले 1-2 दिन में उनका स्थान लेने वाले व्यक्ति की घोषणा करेंगे।
सेवानिवृत्त मरीन कोर जनरल 31 जुलाई 2017 से राष्ट्रपति ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ हैं। ट्रंप प्रशासन के पहले 7 महीनों में वे गृह सुरक्षा मंत्री थे। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि जॉन केली जा रहे हैं और मुझे नहीं पता कि मैं इसे सेवानिवृत्त होना कह सकता हूं या नहीं? वे एक बेहतरीन व्यक्ति हैं। जॉन केली इस वर्ष के अंत में जा रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि हम जल्द जॉन की जगह लेने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा करेंगे। मैं इसकी घोषणा 1-2 दिन में करूंगा लेकिन जॉन वर्ष के अंत में जाएंगे। वे मेरे साथ लगभग 2 वर्ष से काम कर रहे हैं। ऐसी खबरें भी हैं कि ट्रंप और केली के बीच रिश्ते इतने खराब मोड़ पर आ गए हैं कि अब दोनों में बातचीत भी बंद है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ निक एयर्स (36) के केली का स्थान लेने की संभावना है। (भाषा)