शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France Paris
Written By
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (16:04 IST)

फ्रांस में उग्र हुआ महंगाई, पेट्रोल-डीजल और करों को लेकर हो रहा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

फ्रांस में उग्र हुआ महंगाई, पेट्रोल-डीजल और करों को लेकर हो रहा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन - France  Paris
पेरिस। फ्रांस में महंगाई, पेट्रोल-डीजल और करों को लेकर हो रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में पूरे देशभर से 76,000 प्रदर्शनकारी हिस्सा ले रहे हैं। स्थानीय मीडिया बीएफएमटीवी ब्राडकास्ट के अनुसार हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों का आंकड़ा 1000 तक पहुंच गया है और 720 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
 
चैनल से इससे पहले फ्रांस के गृह मंत्रालय में विदेश सचिव लोरेंट नुनेज के हवाले से कहा था प्रदर्शनों में देशभर में 31,000 और पेरिस में 8,000 प्रदर्शनकारी हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि फ्रांस में 17 नवंबर से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। 
पीली जैकेट पहन कर सड़कों पर आए कई प्रदर्शनकारी :  राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ पीली जैकेट पहने कई प्रदर्शनकारी चैम्प्स-एलीसी में सुबह-सुबह एकत्र हो गए। इसी स्थान पर पिछले शनिवार को हिंसा हुई थी। 
 
‘एलो वेस्ट’ प्रदर्शन के मद्देनजर पेरिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। शहर में दुकानें, म्यूजियम, मेट्रो स्टेशन और एफिल टावर बंद हैं। वहीं, शीर्ष टीमों के फुटबॉल मैच और म्यूजिक शो रद्द कर दिए गए।
फ्रांस की राजधानी में पिछले सप्ताहांत दशकों में सबसे भीषण हिंसा हुई थी, जिससे पूरा देश सहम गया था। बिगड़ते हालात के चलते राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सरकार संकट का सामना कर रही है। शहर में 8,000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और बख्तरबंद गाड़ियों को तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें
टल सकता है ब्रेक्जिट पर मतदान, थेरेसा के ब्रसेल्स जाने की संभावना