गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 6000 corona cases in Kerala, 59 deaths, 812 cases in tamilnadu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (21:41 IST)

केरल में 6000 से ज्यादा Corona केस, 59 की मौत, तमिलनाडु में 812 मामले

केरल में 6000 से ज्यादा Corona केस, 59 की मौत, तमिलनाडु में 812 मामले - More than 6000 corona cases in Kerala, 59 deaths, 812 cases in tamilnadu
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई/अमरावती। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 674 नए मामले आए, जबकि 59 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह तमिलनाडु में 812 मामले, जबकि आंध्रप्रदेश में 262 नए मामले सामने आए हैं। 
 
केरल में अभी रोज 6000 के आसपास कोरोना केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी पिछले 24 घंटे में 6674 मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 7000 से ज्यादा लोगों की रिकवरी भी हुई। राज्य सक्रिय मामले 68 हजार 805 हैं, जबकि मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 35 हजार 511 हो गई है। 
 
तमिलनाडु में 812 : दूसरी ओर, दक्षिण के ही राज्य तमिलनाडु में कोरोना के 812 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 27,13,216 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36,259 हो गया है। आंध्र में इस समय सक्रिय मामले 9,890 हैं। 
 
आंध्रप्रदेश में 262 नए मामले, दो की मौत : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 262 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,69,614 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,411 हो गई। संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 46 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर जिले में 38, गुंटूर में 33, कृष्णा में 31, विशाखापत्तनम में 28, पश्चिम गोदावरी में 27, अनंतपुरामू में 18, जबकि एसपीएस नेल्लोर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले दर्ज किए गए।
 
बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 229 रोगी संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 20,51,976 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,227 हो गई है। आंध्र में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। कृष्णा और श्रीकाकुलम जिले में कोविड-19 के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई। (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन होगा, मध्यप्रदेश ने केन्द्र को भेजा प्रस्ताव