गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. money laundering case : satyendra jain in ED custody up to 13 june
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (11:51 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन 13 जून तक ED हिरासत में, तबीयत बिगड़ी

Satyendar Jain
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के दौरान बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया। अदालत के फैसले के कुछ ही देर बाद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया।
 
सत्येंद्र जैन को आज सुबह ईडी ने अदालत में पेश किया था। ईडी ने अदालत से सत्येंद्र जैन को 5 दिन की हिरासत में सौंपने की अपील की थी।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 जून को कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली थी।
 
सत्येंद्र जैन को धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। 
ये भी पढ़ें
'बैंड-बाजा लेकिन नो बारात', गुजरात की ये महिला करने जा रही है खुद से शादी