• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Satyendar Jain sent to ED custody till June 9
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2022 (20:57 IST)

9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन, ED ने मांगी थी 14 दिन की कस्टडी

9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन, ED ने मांगी थी 14 दिन की कस्टडी - Satyendar Jain sent to ED custody till June 9
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 14 दिन की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने 9 दिन की रिमांड स्वीकार करते हुए जैन को 9 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया।
 
ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने जज गीताजंलि की अदालत से कहा कि हम सत्येंद्र जैन की 14 दिन की रिमांड चाहते हैं। 
 
मेहता ने दलील दी कि जैन ने फरवरी 2015 से मई 2017 तक मंत्री रहते हुए अपने और परिवार के नाम आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जिसमें उनसे पूछताछ के लिए 14 दिन की कस्टडी जरूरी है। कोर्ट ने दलील सुनने के बाद जैन को 9 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता स्थित कंपनी से जुड़े हवाला की लेन-देन के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। सत्येन्द्र की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप भी चले।