गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids Delhi Health Minister Satyendar Jains house
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2022 (08:40 IST)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ED का छापा, हवाला लेन देन का है मामला

Satyendar Jain
सोमवार को सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी ने छापेमारी की। यह कार्रवाई हवाला लेन देन के मामले में बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक जैन के घर पर ईडी की तलाशी जारी थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली। बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की अनुमति देने वाले निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी। सत्येंद्र जैन को धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने जैन से पूछताछ के दौरान वकील की इतनी दूरी पर मौजूदगी की अनुमति दी थी, जहां से वह कुछ सुन नहीं सकते थे, लेकिन इस प्रक्रिया को देख सकते थे।
ये भी पढ़ें
कानपुर हिंसा में खुलासा... हिंसा फैलाने के लिए बोतल में भरकर लाया गया था पेट्रोल, अब PFI के एंगल से भी जांच