1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohammad Shami's wife Hasin Jahan attacks journlist
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (13:48 IST)

मोहम्मद शमी की पत्नी ने किया पत्रकार पर हमला

नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद के बीच मंगलवार को शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेटवर्क18 के पत्रकार हसीन और शमी के बीच जारी विवाद पर प्रतिक्रिया जाननी चाही थी, इसी बीच हसीन जहां अपना आपा खो बैठीं और पत्रका पर हमला कर दिया। 
 
गौरतलब है कि हसीन जहां ने हाल ही में शमी पर कई महिलाओं के साथ विवाहेत्तर संबंध के गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन का यह भी आरोप था कि शमी और उनके परिजनों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लालबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

हसीन ने शमी पर एक पाकिस्तानी औरत के साथ दुबई में ठहरने और मैच फिक्सिंग करने की भी आशंका जताई थी। दूसरी ओर शमी अभी भी अपने परिवार को बचाने की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद में जहरीली शराब पीने से 3 मरे