शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi worried over Bengal violence, Nadda reaches Kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (15:53 IST)

बंगाल की हिंसा से मोदी चिंतित, नड्‍डा कोलकाता पहुंचे

बंगाल की हिंसा से मोदी चिंतित, नड्‍डा कोलकाता पहुंचे - Modi worried over Bengal violence, Nadda reaches Kolkata
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद वहां भड़की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जताई है। इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं, जहां वे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। 
 
जानकारी के मुताबिक बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात कर बंगाल में जारी हिंसा पर चिंता और नाराजगी जाहिर की है। राज्यपाल ने भी हिंसा, लूटपाट और हत्याओं की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। 
 
दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा 2 दिन के बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। पता चला है कि वे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने ट्‍वीट कर हाईकोर्ट के मुख्‍य न्यायाधीश से हिंसा की घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है।