गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi roared in Karnataka, Congress abused me 91 times
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (12:05 IST)

कर्नाटक में गरजे मोदी, कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी, ये गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी

कर्नाटक में गरजे मोदी, कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी, ये गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी - Modi roared in Karnataka, Congress abused me 91 times
Modi in Krnataka : कर्नाटक के बीदर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कांग्रेस ने 91 बार गालियां दीं। कांग्रेस गालियां देने में रह जाएगी, लेकिन मैं जनता की सेवा में अपने आप को खपाता रहूंगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे गालियां दी, लेकिन कांग्रेस कान खोलकर सुन ले, इन गालियों की सजा जनता जरूर देगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे ही नहीं, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी गालियां दीं। उस जमाने में गालियां दी। वो एक महान आदमी थे, उन्हें भी नहीं बख्शा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वीर सावरकर को भी गालियां दीं। कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी।

कांग्रेस के टॉप के नेता गाली देते रहते हैं। कीचड़ उछालते रहते हैं। कांग्रेस की गालियों की लिस्ट बहुत लंबी है। लेकिन मैं जानता हूं कि जनता के आशीर्वाद से सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी। कर्नाटक गालियों का जवाब वोट से देगी। जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा।
ये भी पढ़ें
Shraddha Murder Case : श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ कोर्ट आज सुनाएगी फैसला