• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Court will pronounce verdict in Shraddha Walkar's murder case today
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (12:07 IST)

Shraddha Murder Case : श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

Shraddha Murder Case : श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ कोर्ट आज सुनाएगी फैसला - Court will pronounce verdict in Shraddha Walkar's murder case today
  • दिल्ली पुलिस ने 6629 पृष्ठों का आरोप पत्र किया था दायर 
  • श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आज आएगा फैसला
  • लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला है आरोपी
नई दिल्‍ली। Shraddha Walkar murder case : दिल्ली की एक अदालत 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आज यानी शनिवार को फैसला सुना सकती है।दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6629 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था। श्रद्धा की पिछले साल 18 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

खबरों के अनुसार, 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने 15 अप्रैल को दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6629 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था। इस बीच, श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर ने अदालत में अर्जी देकर अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि परंपरा और संस्कृति के अनुसार मृतका का दाह संस्कार किया जा सके।

राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ था। जंगल में मिली हड्‍डियां श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच हो गईं थीं। इससे यह साफ हो गया कि जंगल में मिली हड्‍डियां श्रद्धा वालकर की ही हैं। जानकारों की मानें तो इस जांच रिपोर्ट आफताब के खिलाफ बड़ा सबूत माना जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी।पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मल्लिकार्जुन खरगे की विवादित टिप्‍पणी पर अजित पवार ने दिया यह बयान...