मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shraddha's father's statement in Shraddha Walkar murder case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (17:27 IST)

Shraddha Murder Case : श्रद्धा के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- मेरी बेटी की हत्या के लिए आफताब को फांसी दी जाए...

shraddha walkar murder
मुंबई। दिल्ली में कथित तौर पर आफताब पूनावाला के हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मांग की कि आरोपी को उनकी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जाए। उन्होंने कहा, पूनावाला और जो भी इस मामले में शामिल थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन-पार्टनर' की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब 3 हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर एक फ्रिज में रखा था।

वालकर ने यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा, आफताब पूनावाला को मेरी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जानी चाहिए। पूनावाला और जो भी इस मामले में शामिल थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, श्रद्धा की शिकायत पर जांच में देरी के लिए वसई और नालासोपारा के पुलिस अधिकारियों और तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी अभी जिंदा होती।

श्रद्धा वालकर ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पूनावाला मुझे गालियां दे रहा है और मुझे मार रहा है। आज उसने मेरा गला घोंटकर मुझे मारने की कोशिश की। वह मुझे डराता है और ब्लैकमेल करता है। कहता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा। छह महीने हो गए हैं और वह मुझे मार रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी देता था।

विकास वालकर ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Youtube की वजह से Exam में फेल हुआ, 75 लाख दिलवाइए; युवक पर सुप्रीम कोर्ट ने उल्टे जुर्माना ठोका