कर्नाटक चुनाव : रोड शो में चले पत्थर, पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर घायल
Karnataka assembly election : कर्नाटक में तुमकुरु जिले के बायरेनहल्ली में शुक्रवार को रोड शो के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कोरातागेरे सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जी. परमेश्वर पर पथराव किया गया।
बताया जा रहा है कि जब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर के समर्थकों द्वारा उन पर फूल बरसाए जा रहे थे तभी एक व्यक्ति ने परमेश्वर पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर उनके सिर पर लगा। पत्थर लगने से कांग्रेस नेता के सिर से खून बहने लगा और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक परमेश्वर 5 बार विधायक रहे हैं। वे 2018 में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार में परमेश्वर उपमुख्यमंत्री चुने गए थे।
उल्लेखनीय है कि 224 सदस्यीय धानसभा के लिए कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। वहीं, 13 मई को चुनावी नतीजे आएंगे।