मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government preparing for privatization of CISF
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (22:55 IST)

CISF के प्राइवेटाइजेशन की तैयारी में मोदी सरकार! कांग्रेस ने ट्‍वीट किया अमित शाह का वीडियो

CISF के प्राइवेटाइजेशन की तैयारी में मोदी सरकार! कांग्रेस ने ट्‍वीट किया अमित शाह का वीडियो - Modi government preparing for privatization of CISF
नई दिल्ली। केंद्र सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को भी प्राइवेटाइजेशन की ओर ले जाने की तैयारी में है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ये आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो ट्‍वीट किया है। 
इस वीडियो में अमित शाह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में अब प्राइवेट गार्ड्‍स को शामिल किया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला का ट्‍वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ट्‍वीट पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्‍स भी किए हैं।
 
अमित शाह का यह वीडियो मार्च 2022 का है जब गाजियाबाद में सीआईएसएफ के 53वें स्थापना दिवस समारोह में हाइब्रिड सुरक्षा मॉडल की वकालत करते हुए बयान दिया था।
ये भी पढ़ें
AndraPradesh : केमिकल कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से हड़कंप, 50 से अधिक महिलाएं अस्पताल में भर्ती