दिल्ली में प्रदूषण की आपात स्थिति, धुंध से छुटकारा मिलने के आसार नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज लगातार तीसरे दिन घना धुंध छाया रहा और मौसमविदों ने कल भी इसी तरह के हालात बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। तड़के दृश्यता का स्तर 200 मीटर था लेकिन शाम साढ़े पांच बजे के बाद यह बढ़ कर 800 मीटर हो गया।
एक मौसम अधिकारी ने बताया, ‘अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’ आर्द्रता का स्तर 98 और 31 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
मौसमविद ने कल सुबह में कुछ इलाकों में हल्का धुंध छाए रहने लेकिन कुछ अन्य इलाकों में घना धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
अधिकारी ने बताया, ‘अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है।’ इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में घना धुंध छाया हुआ है जिसके कारण अधिकारियों ने रविवार तक स्कूलों को बंद रखने और कुछ उपायों की श्रृंखला के तहत पार्किंग शुल्क चार गुणा बढ़ाने की घोषणा की है।
आज लगातार तीसरे दिन दिल्ली में ‘प्रदूषण आपातकाल’ की स्थिति बनी रही और धुंध के विषाक्त चादर ने शहर को ढंक लिया है। यह स्थिति अगले 48 घंटे तब बने रहने की संभावना है। (भाषा)