बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Missing posters of BJP MP Gautam Gambhir seen in ITO area
Written By
Last Updated : रविवार, 17 नवंबर 2019 (10:35 IST)

गौतम गंभीर को आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते देखा गया, गुमशुदगी के लगे पोस्टर

Gautam Gambhir
नई दिल्ली। प्रदूषण से परेशान दिल्ली को छोड़ इंदौर में टेस्ट मैच देखना पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर को खासा महंगा पड़ गया। दिल्ली में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर नजर आने लगे हैं। 
दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में गौतम गंभीर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के नीचे लिखा गया है कि क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इन्हें जलेबी खाते हुए इंदौर में देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।
 
उल्लेखनीय है कि गंभीर दिल्ली में प्रदूषण पर होने वाली 15 नवंबर की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। यह शहरी विकास की संसदीय स्थायी समिति की मीटिंग थी। इसे लेकर गंभीर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
 
मामले पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई में कहा था कि मेरा काम खुद बोलेगा। अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए।