शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal says, decision on ODD-EVEN will be taken on Monday
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (14:11 IST)

केजरीवाल बोले, ODD-EVEN की अवधि बढ़ाने पर फैसला सोमवार को

केजरीवाल बोले, ODD-EVEN की अवधि बढ़ाने पर फैसला सोमवार को - Kejriwal says, decision on ODD-EVEN will be taken on Monday
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा। यह योजना 4 नवंबर से शुरू की गई थी और आज इसका आखिरी दिन है।
 
उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों को अनावश्यक असुविधा हो। आगामी 2-3 दिन में वायु गुणवत्ता सुधरने की उम्मीद है। सम विषम योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, 'लोगों ने योजना के क्रियान्वयन में काफी सहयोग किया। हर रोज 250 से 300 चालान काटे गए। जनसंख्या के लिहाज से यह संख्या बहुत कम है।'
 
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 466 पर गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली में लगातार चौथे दिन जहरीली धुंध की चादर छाई रही जिसके कारण लोग गला खराब होने, आंखों में खुजली होने, सांस लेने में समस्या होने और सूखी खांसी जैसी परेशानियों से जूझते रहे।
ये भी पढ़ें
हेल्थ अपडेट, लता मंगेशकर की सेहत पहले से कहीं बेहतर