दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत
डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर मनोहर पार्क के डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई।
LPG cylinder fire in Delhi: पश्चिमी दिल्ली के मनोहर पार्क स्थित एक घर में एलपीजी (LPG ) सिलेंडर से गैस रिसाव हो जाने के कारण भीषण आग लग जाने से 2 नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने सोमवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
ALSO READ: ग्वालियर के अस्पताल में आग, बाल बाल बचे 190 से अधिक मरीज
इस घटना में 3 लोग घायल हो गए : इस घटना में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें पीसीआर टीम द्वारा आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में साक्षी (12) और उसका भाई आकाश (9) घायल हो गए जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। संदीप पाठक नामक एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया जिसका इलाज हो रहा है। पंजाबी बाग पुलिस थाने से एक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta