थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लिपलॉक दिखाया जा रहा है। यह वीडियो ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ बनाया गया है। हालांकि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाकर वायरल किया गया है। ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई कर्मवीर सिंह की ओर इस मामले की रिपोर्ट कराई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के मकसद से किसी प्रियांशु नाम के व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में थाना प्रभारी को एक महिला को किस करते हुए दर्शाया गया है।
मुस्कान से जुड़े कई वीडियो वायरल : इस आईडी पर साहिल और मुस्कान से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। माना जा रहा है कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ये वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य फेसबुक आईडी से भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।
हाल ही में सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई थी। इस कांड में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड की देशभर में चर्चा है। नीले ड्रम को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग रील और मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। सौरभ की हत्या के बाद लोग मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर तरह तरह के आरोप भी लगा रहे हैं। ये मामला तब सामने आया जब लंदन में काम करने वाले सौरभ कुमार राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मारकर सीमेंट के ड्रम में जमा दिया। बता दें कि फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं और केस की जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal