गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Meerut Saurabh Rajput murder case
Last Updated : गुरुवार, 27 मार्च 2025 (20:40 IST)

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील - Meerut Saurabh Rajput murder case
Saurabh Rajput case : मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से साहिल और मुस्कान का केस लड़ने के लिए सरकारी वकील मिल गया है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी, इस हत्‍या का खुलासा होने के बाद दोनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। मुस्कान के परिजनों ने अपनी बेटी का केस लड़ने से मना कर दिया, वहीं साहिल के परिजन भी केस से हाथ खींच रहे हैं। अपने को अकेला पाकर मुस्कान और साहिल ने नि:शुल्क केस लड़ने के लिए जेल सुपरीटेंडेंट से गुहार लगाई, ताकि उनके केस की अदालत में मजबूत पैरवी हो सके।

जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इन दोनों के प्रार्थना पत्र जिला विधिक प्राधिकरण सेवा मेरठ भेजे गए। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए विधिक आयोग ने रेखा जैन को दोनों का सरकारी वकील नियुक्त कर दिया है। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता प्रदान करना है।
जिला विधिक प्राधिकरण गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इसलिए सौरभ हत्याकांड मामले में जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील की मांग की थी, इसलिए विधिक आयोग द्वारा उन्हें न्याय मिलने के लिए सरकारी वकील रेखा जैन को नियुक्त किया गया है, एक ही वकील दोनों का केस लड़ेंगी। रेखा जैन, जो एक अनुभवी सरकारी वकील हैं, इस मामले में मुस्कान और साहिल की मजबूती के साथ पैरवी करेंगी।

हालांकि जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान पक्ष की तरफ से मिलने कोई अभी तक नहीं आया है, जबकि प्रेमी साहिल की बुजुर्ग नानी मिलने जेल आई थीं। वह साहिल को कपड़े, केले और नमकीन जेल में देकर आई हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जो हुआ बहुत गलत है। सौरभ की मौत का उन्हें बहुत दुख है।
साहिल पर दो नशे सवार थे, एक तो उसने नशा कर रखा था और दूसरा नशा मुस्कान का था जो घातक सिद्ध हो गया। साहिल तंत्र-मंत्र कुछ नही करता, वह सिर्फ भोले का भक्त है। सब कुछ करवाया हुआ मुस्कान का है। जेल में साहिल की नानी पुष्पा देवी सिर्फ साहिल से मिलीं, मुस्कान से नहीं। उन्होंने कहा कि साहिल के पिता भी उससे मुलाकात करेंगे, लेकिन कब करेंगे, मैं नहीं कह सकती।