गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. saurabh rajput murder case muskan sahil
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (17:51 IST)

मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

saurabh rajput muskan rastogi
postmortem report of Saurabh : मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। बैरक में दोनों नशा न मिलने से परेशान और बेचैन दिखे। इससे साहिल की तबीयत बिगड़ गई। मीडिया खबरों के मुताबिक मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी होगा। जेल अधीक्षक ने दोनों की दिनचर्या और जेल में चल रहे इलाज के बारे में ताजा जानकारी साझा की है।
 
साहिल और मुस्कान को जेल के भीतर मौजूद नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल कराया गया है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों नशे की लत से जूझ रहे हैं। इसके चलते उनकी हालत को देखते हुए यह कदम उठाया गया। नशा मुक्ति केंद्र में उनकी काउंसलिंग के साथ-साथ योग और ध्यान की गतिविधियां भी कराई जा रही हैं। साइकोलॉजिस्ट नियमित रूप से जेल में आकर दोनों की काउंसलिंग कर रहे हैं ताकि उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाया जा सके। अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि 10 से 15 दिनों में दोनों की स्थिति में सुधार हो सकता है।
सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने
सौरभ राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आ गई है। पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है। मुस्कान और साहिल ने मिलकर कितनी बेरहमी से सौरभ की हत्या की थी। रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के शरीर पर कई जख्म मिले हैं। इसमें से तीन जख्म उसके दिल के पास बताए जा रहे हैं। साहिल ने कटर से उसकी गर्दन और हथेलियां काट दी थीं और उन्हें अपने घर ले गया था। बाद में लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया गया था। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Gold में बड़ी गिरावट, चांदी में 200 रुपए की तेजी