शुक्रवार, 21 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Dhirendra Shastri will narrate Hanumant Katha in Meerut
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (22:23 IST)

मेरठ में सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा, लगेगा दिव्य दरबार

Dhirendra Krishna Shastri
मेरठ में सनातन धर्म संस्कृति के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आगामी 25 से 29 मार्च तक हनुमंत कथा कहेंगे और इसी के साथ उनका दिव्य दरबार भी लगेगा। इस कथा में लगभग 3 लाख से अधिक सनातनियों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों द्वारा आज हनुमंत कथा के लिए भूमि पूजन किया गया है।

हनुमत कथा पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के साथ चिकित्सा शिविर, अग्नि सुरक्षा के लिए 3 फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कथा क्षेत्र को 300 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहे है, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 पार्किंग स्थल बनाएजा रहे हैं।

श्रद्धालुओं के भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल बनाए जा रहे हैं, वहीं कथा परिक्षेत्र के आसपास बाहरी फूड बेचने वालों को अनुमति नहीं दी गई है। कथा आयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं है। वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्यों द्वारा प्रवेश दिए जाएंगे।

कथा पंडाल में 30 से अधिक एलईडी स्क्रीन और उच्च क्वालिटी के ध्वनि संयंत्र लगाए जा रहे हैं, ताकि कथा का श्रवण करने वालों को किसी भी तरह की सांउड समस्या न हो। कथा आयोजन समिति द्वारा नगर निगम, आवास विकास, पावर कार्पोरेशन के अफसरों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई है।

पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भी कथा स्थल का मुआयना किया है। जागृति विहार एक्सटेंशन में होने वाली हनुमंत कथा के लिए आज भूमि पूजन किया गया है। यहां प्रयागराज संगम त्रिवेणी के पवित्र जल से मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन हुआ है।
भूमि पूजन के समय उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। शास्त्री ने कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र है, औरंगजेब जैसे आतताई का नाम यहां से मिटना चाहिए। इस तरह की कथाएं और सनातन संस्कृति की महक विदेशों में भक्तिमय ऊर्जा का संचार कर रही है।
मेरठ में हनुमंत कथा भूमि पूजन के दौरान मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक सतप्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता एवं कमल दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।