Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/saurabh-rajput-murder-case-of-meerut-conspiracy-of-muskan-and-sahil-125032200045_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Saurabh Rajput murder case of Meerut, conspiracy of Muskan and Sahil
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (15:11 IST)

एक कत्ल कई कहानियां, तांत्रिक क्रियाओं का जुनून, पति के साथ मुस्कान की खूनी होली

सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की करतूतों के किस्से आ रहे हैं बाहर

एक कत्ल कई कहानियां, तांत्रिक क्रियाओं का जुनून, पति के साथ मुस्कान की खूनी होली - Saurabh Rajput murder case of Meerut, conspiracy of Muskan and Sahil
Saurabh Rajput murder case of Meerut:  मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किए जाने का शक गहरा गया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन, इस मामले में एक-एक कर कई कहानियां सामने आ रही हैं। 
 
क्या है सौरभ की मां का आरोप : हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, कि मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी। ALSO READ: क्या तांत्रिक था साहिल? प्रेमिका मुस्कान के पति को मारकर सिर और हथेली ले गया था घर
 
बेटी से भी दूरी बना ली थी मुस्कान ने : मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया कि साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था। उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी 6 साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी थी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था।
 
साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे। पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। ALSO READ: Meerut : लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सील किए
 
क्या साहिल ने मुस्कान को उकसाया था : एक पड़ोसी ने बताया कि साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी। इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था कि तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा।
 
एक कहानी यह भी : ऐसा भी कहा जा रहा है कि मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम से स्नैपचैट पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और उससे बात कर उसे साजिश में शामिल कर लिया। धीरे-धीरे मुस्कान ने साहिल के दिमाग पर काबू पा लिया और इसके बाद दोनों ने सौरभ की हत्या का प्लान बनाया।
 
क्या कहना है पुलिस का : अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।
 
सौरभ ने दी थी तलाक की अर्जी : सिंह ने बताया कि सौरभ राजपूत को को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था। इसके बाद उसने तलाक के लिए भी अर्जी दी थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि मुस्कान ने बेटी पीहू का हवाला देते हुए सौरभ को तलाक नहीं देने के लिए मना लिया है। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि मुस्कान और साहिल नवंबर 2024 से ही सौरभ की हत्या की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जब साहिल के कमरे की तलाशी ली तो वहां से कई ऐसे सबूत मिले जो यह इशारा कर रहे हैं कि वह तंत्र-मंत्र में लिप्त था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता ने फिर की औरंगजेब से महाराष्‍ट्र सीएम की तुलना