• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rioters identified in Nagpur violence 105 accused arrested
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (14:27 IST)

नागपुर हिंसा में दंगाइयों की पहचान हुई, 105 आरोपी गिरफ्तार, जब्‍त होगी प्रॉपर्टी, बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन पर बोले सीएम

नागपुर हिंसा में दंगाइयों की पहचान हुई, 105 आरोपी गिरफ्तार, जब्‍त होगी प्रॉपर्टी, बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन पर बोले सीएम - Rioters identified in Nagpur violence 105 accused arrested
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।
दूसरी तरफ दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं दंगों में बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में सीएम फडणवीस ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ स्‍पष्‍ट दावा नहीं किया जा सकता।
105 आरोपी गिरफ्तार : इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में नागपुर में हुई हिंसा के मामले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के सिलसिले में 3 और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

क्‍या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस : इस बारे में महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेसवार्ता कर दंगे के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सोशल मीडिया से अफवाह फैलाई गई थी। अब पुलिस वीडियो के आधार पर दंगाइयों की पहचान कर रही है। कई दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। उन्‍होंने कहा कि अफवाह को शेयर करने वाले लोगों को सह-आरोपी बनाया जाएगा। 92 से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए है, इनमें 12 नाबालिग भी हैं। सीएम ने कहा कि दंगे के दौरान जिनके वाहन बर्बाद हुए उनकी मदद करेंगे। दंगाइयों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। दंगाइयों की प्रापर्टी जब्‍त की जाएगी। दंगे के बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में उन्‍होंने बताया कि कुछ लोग बांग्‍लादेशी जैसे लग रहे हैं, लेकिन अभी यह स्‍पष्‍ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
आरोपी फहीम खान ने मांगी जमानत : दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के शहर अध्यक्ष खान को दंगा और आगजनी की घटनाओं के दो दिन बाद 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शुक्रवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने उसके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वह बाद में उसकी हिरासत की मांग करेगी।
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट को लेकर खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना