दिल्ली में भूकंप के झटके से मेट्रो सेवा बाधित
मुख्य बिंदु
-
दिल्ली में भूकंप के झटके से मेट्रो सेवा बाधित
-
6.42 बजे भूकंप के हल्के झटके आए
-
100 फीसदी क्षमता से चल रही मेट्रो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज सोमवार सुबह 6.42 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भूकंप के झटके की पुष्टि की है। इसके बाद न सिर्फ ट्रेनों की गति को कम किया गया, बल्कि उन्हें अगले प्लेटफॉर्म पर रोका भी गया। लेकिन अब सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। इससे पहले सुबह 5 बजे दक्षिण हैदराबाद में भी 4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
दिल्ली अनलॉक 8 के तहत आज सुबह से मेट्रो अपनी 100 फीसदी क्षमता यानी फुल सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू हुई। इससे पहले मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी। वैसे इस समय एक बोगी में एक साथ 50 यात्री ही सफर कर सकेंगे और यात्री को दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी
आज से राजधानी दिल्ली में 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। अधिकांश स्टेशलों के बाहर लोगों की लंबी लाइन दिख रही हैं। जबकि आज सुबह से ही अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन और बॉटेनिकल मेट्रो स्टेशन समेत दिल्ली के अधिकांश स्टेशनों पर लंबी लंबी लाइनों में लगकर यात्री अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं।