शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in hyderabad
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (07:52 IST)

Earthquake : हैदराबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

Earthquake : हैदराबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता - earthquake in hyderabad
हैदराबाद में आज सुबह तड़के 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। हैदराबाद के दक्षिणी इलाके में यह भूकंप महसूस किया गया।  
 
रविवार को पूर्वी सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रविवार की रात 8.39 मिनट पर सिक्किम के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान पर पहुंच गए। 
 
21 जुलाई को लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहां 3.6 की तीव्रता के साथ भूकंप आया था। जुलाई के महीने में कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। सिक्किम से पहले राजस्थान और मेघालय में भी भूकंप आया था और 17 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 3.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन हुए शुरू, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया