• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manish sisodiya shares PM Modi video, questions on look out notice
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अगस्त 2022 (10:01 IST)

मनीष सिसोदिया ने शेयर किया नरेंद्र मोदी का वीडियो, CBI के साथ ही पीएम पर भी निशाना

मनीष सिसोदिया ने शेयर किया नरेंद्र मोदी का वीडियो, CBI के साथ ही पीएम पर भी निशाना - manish sisodiya shares PM Modi video, questions on look out notice
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा जारी लुकआउट नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं दिल्ली की सड़कों पर रहा हूं, बताइए कहां आना है? साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर सीबीआई रेड पर भी सवाल उठाए।
नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने  कहा कि माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। उन्होंने साथ में एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन सरकार के साथ ही सीबीआई पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें
झारखंड में क्या सरकार बचाने लिए पत्नी को सीएम बनाएंगे हेमंत सोरेन?