गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI issues look out notice against manish sisodiya
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अगस्त 2022 (09:39 IST)

मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ी, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, विदेश जाने पर लगी रोक

मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ी, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, विदेश जाने पर लगी रोक - CBI issues look out notice against manish sisodiya
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ शराब घोटाले में लुक आउट सर्कुलर जारी किया। ये लोग अब विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे।
 
इस नोटिस से सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि इस मामले में उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सर्कुलर के बाद मनीष सिसोदिया और अन्य लोग अब देश नहीं छोड़ पाएंगे। ऐसा करने पर उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।
 
नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

समिति जल्द सौप सकती है रिपोर्ट : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी सीबीआई जांच और छापेमारी के बीच एक समिति जल्द ही शहर के गैर-अधिसूचित क्षेत्रों में शराब की दुकानों के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
 
इस पांच सदस्यीय समिति का गठन अप्रैल में दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर में अधिसूचित और गैर-अधिसूचित निगम वार्ड की सूची तैयार करने के लिए किया था।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में भाजपा इस उम्मीद में लगातार झूठ बोल रही है कि एक दिन लोग उस पर विश्वास करने लगेंगे। आप ने दावा किया था कि सिसोदिया के घर पर 15 घंटे चली सीबीआई की छापेमारी और देशभर में 30 स्थानों पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला।