• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manish sisodiya in supreme court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (12:28 IST)

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट की शरण में

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट की शरण में - manish sisodiya in supreme court
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ याचिका पर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर सुनवाई करेगी। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं।
 
शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के तहत जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध कर सकते हैं।
 
आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार सिसोदिया को यहां एक विशेष अदालत ने सोमवार को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।
 
अदालत ने कहा था कि उचित व निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है कि उनसे पूछे गए सवालों के उचित तथा वैध जवाब मिलें और इस अदालत की राय में यह आरोपी की हिरासत में पूछताछ से ही संभव है।
ये भी पढ़ें
रेलवे का होली गिफ्ट, 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा फायदा