तारीखों के ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, बेटी VS बुआ पर घमासान
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद हिंसा की घटना सामने आई है। कडापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया।
भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला करके उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है। भाजपा ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। भाजपा ने भाजपा ने टीएमसी के बेटी के नारे को लेकर भी निशाना साधा है।
भाजपा ने ट्वीट में कहा कि बंगाल को बेटी चाहिए, आंटी नहीं। भाजपा ने इसे लेकर ट्वीट में ममता बनर्जी के साथ भाजपा नेत्रियों का फोटो लगाया है। इस ट्वीट से सीधा निशाना ममता बनर्जी पर है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की बेटी बताते हुए शनिवार को बंगाल को चाहिए अपनी बेटी का नारा दिया था और स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर बहस को और बढ़ा दिया था। इस नारे के साथ बनर्जी की फोटो वाले होर्डिंग समूचे कोलकाता में लगाए गए थे।
शिवराज पहुंचे प्रचार करने : बंगाल के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोलकाता पहुंचकर वहां भाजपा के पक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार चौहान शनिवार देर शाम विशेष विमान से रवाना होकर रात्रि में कोलकाता पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
वे रविवार की सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि चौहान रविवार को दिन में कोलकाता के पास धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होंगे।
इस दौरान चौहान धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले चौहान की राज्य में बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण से जुड़ी लाड़ली लक्ष्मी जैसी चर्चित सफलतम योजनाओं का देश के अनेक राज्यों ने अनुसरण किया है।