शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge raised the question of Gujarat government
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (15:23 IST)

मोरबी हादसे पर खड़गे ने उठाया सवाल, कहा- खुद को पाकसाफ साबित करे गुजरात सरकार

Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाहीभरी जांच की प्रक्रिया पर खुद को पाकसाफ साबित करे। गुजरात के मोरबी में एक पुल के रविवार को गिर जाने से 135 लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि मोरबी पुल की मरम्मत नहीं हुई थी। पुल को फिटनेस प्रमाणपत्र और आधिकारिक सस्तुति के बिना खोला गया। ठेकेदार इस योग्य नहीं था कि उसे काम दिया जाए। नगरपालिका प्रमुख को पता था कि पुल को खोला गया है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई लेकिन ठेकेदारों और नगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या यह लापरवाही ईश्वर की मर्जी से हुई घटना (एक्ट ऑफ गॉड) है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाहीभरी जांच को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वायु प्रदूषण पर भड़के वरुण गांधी, कहा- न तो सरकार गंभीर और न ही लोग