गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi reaches Morbi visiting the incident site of bridge collapse & meeting the injured at Morbi Civil Hospital
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (19:47 IST)

Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Prime Minister Narendra Modi reaches Morbi visiting the incident site of bridge collapse & meeting the injured at Morbi Civil Hospital
मोरबी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मोरबी में पुल हादसे (Morbi Cable Bridge) के बाद पहुंचे। प्रधानमंत्री ने पुल हादसे में घायल लोगों से सिविल अस्पताल में जाकर मुलाकात की। प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि इस त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक 'विस्तृत और व्यापक' जांच समय की मांग है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि जांच से मिले प्रमुख सबकों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।
modi in morbi
modi in morbi

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में उस जगह का दौरा किया, जहां यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ था। प्रधानमंत्री ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो मोरबी में केबल पुल गिरने के बाद बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे।
पीएम मोदी के दौरे से पहले गुजरात के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि घटना के दिन से मुख्यमंत्री भी वहीं मौजूद हैं और सारी व्यवस्था संभाले हुए हैं। अभी तक 135 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम बड़े अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग भी की। मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए। मोरबी हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा SIT का गठन कर दिया है। इसम मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, COVID 19 ने हमारे भोजन के तरीके को बदला