मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 24 august
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (12:38 IST)

live : बदलापुर कांड के खिलाफ MVA का धरना, शरद पवार हुए शामिल

sharad pawar
live updates : बदलापुर घटना के विरोध में एनसीपी शरद गुट का मौन प्रदर्शन, मुंह पर काली पट्टी बांध बैठे पवार और सुप्रिया सुले। पल पल की जानकारी... 


12:36 PM, 24th Aug
-बदलापुर घटना पर उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके साथ खड़ी है। यहां तक ​​कि अदालत ने भी हमारे बंद पर रोक लगा दी लेकिन वह हमारी आवाज को दबा नहीं सकती।
-कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य आरोपी और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित 6 अन्य की पॉलीग्राफ जांच प्रारंभ हुई।

11:44 AM, 24th Aug
-राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा, बदलापुर में केजी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है।

11:25 AM, 24th Aug
-बदलापुर घटना के विरोध में एनसीपी शरद गुट का पुणे रेलवे स्टेशन पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन। शरद पवार भी बेटी सुप्रिया सुले के साथ प्रदर्शन में शामिल।
-बदलापुर मामले के विरोध में एनसीपी शरद गुट ने आज बुलाया था महाराष्‍ट्र बंद, हाईकोर्ट के सख्त तेवर देख वापस लिया था आंदोलन।

11:22 AM, 24th Aug
-कोलकाता रेप मर्डर केस में आरजीकर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने की पूछताछ। 
-भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले और शिक्षा घोटाले के बाद मुझे लगता है कि स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें अब बहुत जल्द उजागर होने वाली हैं।