• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 23 august
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (15:43 IST)

Live : कीव में भारतीयों से मिले पीएम मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे

Live : कीव में भारतीयों से मिले पीएम मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे - live updates 23 august
Live Updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंचे। इस यात्रा के दौरान मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है। पल पल की जानकारी...


03:41 PM, 23rd Aug
यूक्रेन के कीव में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं। हम सभी उनके द्वारा मानवता को दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें।'

11:27 AM, 23rd Aug
यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीयों से मिले पीएम मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे।

10:40 AM, 23rd Aug
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन द्वारा पोलैंड से कीव पहुंचे। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात। युद्ध के बीच शांति का रास्ता निकालने का करेंगे प्रयास। मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन आए हैं। प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से गए, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा। वापसी की यात्रा भी इतनी ही लंबी होगी।

08:07 AM, 23rd Aug
-पीएम मोदी के कीव दौरे को लेकर यूक्रेन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-रूस यूक्रेन युद्ध के बीच पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के इस दौरे पर हैं।
-ट्रेन से कीव पहुंचने के बाद वे सीधे होटल जाएंगे और फिर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
-वह कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। यह दोनों नेताओं की चौथी मुलाकात होगी। जेलेंस्की के साथ युद्ध के समाधान पर करेंगे वार्ता। इस दौरान दोनों देशों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी। यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।

07:45 AM, 23rd Aug
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में यूक्रेन पहुंचेंगे। वे करीब 7 घंटे यूक्रेन में रहेंगे।
-पोलैंड से ट्रेन द्वारा यूक्रेन पहुंच रहे हैं भारतीय प्रधानमंत्री।
-1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

07:44 AM, 23rd Aug
-केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
-14 अगस्त को शीर्ष अदालत ने CBI को नोटिस जारी किया था, आज कोर्ट में जवाब देगी जांच एजेंसी