गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 17 august
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (12:49 IST)

live : CBI ने दूसरे दिन भी पूर्व प्राचार्य से की पूछताछ

protest against kolkata violence
live updates : कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर आज 24 घंटे की हड़ताल पर है। इस बीच CCTV फुटेज से खुलासा हुआ है कि घटना वाले दिन 35 मिनट सेमिनार हॉल में था आरोपी। सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए 30 इंटर्नों को नोटिस दिया हैै। पल पल की जानकारी...
 

12:31 PM, 17th Aug
कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष एक महिला चिकित्सा से बलात्कार और हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन सीबीआई के समक्ष पेश हुए। एजेंसी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को पूछताछ के लिए शुक्रवार को अपने साथ ले गई थी और उनसे देर रात 3 बजे तक पूछताछ की गई थी।
 
पूछताछ के पहले दौर में पूर्व प्राचार्य घोष से महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया कि उन्होंने परिवार को सूचित करने का निर्देश किसे दिया था तथा कैसे और किसने पुलिस से संपर्क किया था। घोष से साप्ताहिक ‘रोस्टर’ के बारे में भी पूछा गया, जिसके अनुसार पीड़िता की 36 घंटे या कभी-कभी 48 घंटे तक की ड्यूटी लगाई गई थी।
 
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आहूत 24 घंटे की हड़ताल से शनिवार को झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

11:27 AM, 17th Aug
पश्चिम बंगाल में राज्यभर के चिकित्सक आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल हो गए और काम ठप कर दिया। सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में की गई तोड़फोड़ का भी विरोध किया, जिससे बाह्य रोगी विभागों में सेवाएं प्रभावित हुईं।
 
प्रदर्शन के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल, शंभूनाथ पंडित अस्पताल और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में गैर-जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। राज्य में निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में भी कमोबेश यही हालात रहे।

10:24 AM, 17th Aug
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'कोलकाता के आरजी कर में जो घटना हुई है इसे लेकर सुरक्षा का मामला सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला या लोगों का विषय नहीं, बल्कि देशभर के हर क्षेत्र में काम करने वालों और देश की सुरक्षा का मामला है। कोलकाता की घटना पर सभी लोग चिंतित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को इसमें जो कदम उठाए जाने थे वे उठाए गए हैं।'

09:52 AM, 17th Aug
-देशभर में आईएमए से जुड़े डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर। स्वास्थ्‍य सेवाएं चरमराई।
-कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई ने तेज की जांच। हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में वरदात वाली रात आरोपी संजय रॉय सेमिनार हॉल में जाते हुए दिख रहा है। 35 मिनट बाद सेमिनार हॉल से निकला। जांच एजेंसी आरोपी रॉय की मोबाइल खंगाल रही है।
-पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता के आरोप, कि हत्या में उनके बेटी के साथी भी शामिल हैं। सीबीआई ने 35 इंटर्न डॉक्टरों की लिस्ट बना कर उन्हें नोटिस जारी किया है।
 

 

07:50 AM, 17th Aug
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई। 

07:43 AM, 17th Aug
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे। हादसे में किसी के घायल होने की घबर नहीं। पुलिस का दावा, पटरी से कुछ संदिग्ध सामान मिला।

07:43 AM, 17th Aug
-शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश भर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी व मरीजों के ऑपरेशन नहीं होंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
-IMA ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।
-फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर है। इस वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।