गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lieutenant Governor VK Saxena's statement on Delhi coaching centre accident
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 जुलाई 2024 (15:36 IST)

Delhi : कोचिंग सेंटर हादसे पर LG सक्‍सेना ने जताया दुख, बोले- कुशासन को दर्शाती है यह घटना

VK Saxena
Lieutenant Governor VK Saxena's statement on Delhi coaching centre accident : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को संभागीय आयुक्त को राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की घटना पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया, जहां बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले एक दशक से दिल्ली में व्याप्त कुशासन की व्यापक दुर्दशा को दर्शाती है।
उपराज्यपाल ने कहा कि यह घटना संबंधित एजेंसियों द्वारा आपराधिक लापरवाही और बुनियादी रखरखाव में कमी की ओर इशारा करती है। सक्सेना ने कहा कि वह सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।
उपराज्यपाल ने कहा, पिछले कुछ दिनों में बिजली का करंट लगने से सात अन्य नागरिकों की मौत की खबर है। जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सक्सेना ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, ये घटनाएं स्पष्ट रूप से आपराधिक लापरवाही और संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा बुनियादी रखरखाव एवं प्रबंधन में विफलता की ओर इशारा करती हैं।
 
उपराज्यपाल ने कहा, शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचे, साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए अपेक्षित प्रयास स्पष्ट रूप से विफल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले एक दशक से दिल्ली में व्याप्त कुशासन की व्यापक दुर्दशा को दर्शाती है।
उपराज्यपाल ने कहा कि कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका पर गौर किया जाना चाहिए, क्योंकि वे अपने घरों से दूर रहकर भारी फीस और किराया देने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour