1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Less than 8000 cases of corona in Kerala, 57 people died in 24 hours
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (18:36 IST)

केरल में Corona के 8000 से कम केस, 24 घंटों में 57 लोगों की मौत

नई दिल्ली। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के शनिवार को 8000 से भी कम के आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 57 लोगों की मौत हो गई। 
 
पिछले 24 घंटों में केरल में 7 हजार 955 मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को 8000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी 90 हजार के आसपास आ गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 26 हजार 791 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 79 हजार 722 सेंपल्स की जांच की गई। 
 
दिल्ली में 21 केस : दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में इस अवधि के दौरान कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि यहां किसी कोरोना से मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14 लाख 39 हजार 358 हो गई है। वहीं, 14 लाख 13 हजार 943 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार 89 है। 
ये भी पढ़ें
इसको कहते हैं सच्‍चा प्‍यार, ‘एक्‍स गर्लफ्रेंड’ को ऐसा गि‍फ्ट दिया कि पूरी दुनिया करने लगी ‘तारीफ’, एक्‍स भी फूट-फूटकर रोने लगी