Naxals IED Blast : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 2 जवान शहीद हो गए और राज्य पुलिस के 2 जवान घायल हुए। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि जिले के कोडलियर गांव के निकट एक जंगल में हुए विस्फोट में आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के दो जवान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पनवार (36) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के राजेश (36) शहीद हो गए।
सुंदरराज ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। उन्होंने बताया कि ओरछा और कोहकामेटा के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना पर आईटीबीपी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के संयुक्त दल को ओरछा, इराकभट्टी और मोहंदी गांव की ओर रवाना किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहा था तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें आईटीबीपी के दो और राज्य पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि चार घायलों में से आईटीबीपी के दो जवानों की घटनास्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि घायल पुलिस जवानों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया तथा उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस वर्ष बस्तर संभाग के सात जिलों में अलग-अलग जगहों पर नक्सली घटनाओं में अब तक 17 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने इस अवधि के दौरान संभाग में मुठभेड़ों के बाद 189 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। नारायणा अस्पताल के संचालन प्रमुख डॉ. युवराज खेमका ने बताया कि बस्तर फाइटर्स के घायल जवान अरविंद और अनिल को विस्फोट में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया, अरविंद की दाहिनी आंख, चेहरे, छाती और हाथ पर छर्रे लगे हैं जबकि अनिल की बाईं आंख, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव हैं। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है तथा उनका इलाज किया जा रहा है।
जवानों की शहादत पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग के विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवानों के शहीद होने पर शनिवार को दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में आईटीबीपी के हमारे वीर जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुःखद है। नक्सलवाद से लड़ने में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा, भारत माता के प्रति हमारे जांबाज़ जवानों के सर्वोच्च बलिदान को हम सलाम करते हैं। उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और हम घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
राहुल गांधी ने फ़ेसबुक पोस्ट में कहा, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कायरतापूर्ण नक्सली हमले में आईटीबीपी के हमारे वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा, शहीद जवानों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनका यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस तकलीफ में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक श्रमिक की हत्या पर भी दुख जताया और कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों के विरुद्ध हिंसा और लक्षित हत्याएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। उन्होंने फ़ेसबुक पोस्ट में कहा, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक श्रमिक की हत्या बेहद दुखद और कायरतापूर्ण अपराध है। शोकसंतप्त परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों के विरुद्ध हिंसा और लक्षित हत्याएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। इस अमानवीय और निंदनीय अपराध के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour