सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kumarswamy Karnataka farmers
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (14:02 IST)

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने निभाया चुनावी वादा, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने निभाया चुनावी वादा, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ - Kumarswamy Karnataka farmers
बेंगलुरु। चुनाव के समय में किए गए वादे को पूरा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को किसाने के 34 हजार करोड़ की कर्ज माफी की घोषणा की। 
 
कुमारस्वामी ने विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि पहले चरण में 31 दिसंबर 2017 तक के किसानों के ऋण माफ होंगे। उन्होंने किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की।
 
कुमारस्वामी ने किसानों की ऋण माफी की घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान उच्च मूल्य फसल ऋण का लाभ उठा चुके हैं, वे कर्ज माफी की योजनाओं में शामिल नहीं किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है जहां पर किसानों को 40 लाख रुपए से अधिक के ऋण दिए गए हैं। इसी तरह से सरकारी कर्मचारियों, सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के परिजनों, पिछले तीन वर्षों से आयकर भुगतान करने वाले किसानों तथा दूसरे कार्यों के लिए ऋण लेने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को प्रमाण पर जारी करेगी ताकि उन्हें नया ऋण मिलने में कोई परेशानी नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए वित्त वर्ष 2018-19 में 6500 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिक ऋण माफी योजना को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों को इकट्ठा करना है। हमने संसाधनों को एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया है। मैंने अपने कार्यालय में अनावश्यक खर्चों में कटौती शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे सहयोगी मंत्री भी मेरे नक्शे कदम पर चलेंगे। 
 
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने अपने-अपने घोषणापत्र में किसानों के कर्ज को माफ करने का एलान किया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार सख्त, आदेश ना मानने वाले नौकरशाहों पर शिकंजा