गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Korean national arrested with more than 3 lakh US dollars at Delhi airport
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 मई 2024 (18:24 IST)

Delhi Airport पर 3 लाख से ज्‍यादा अमेरिकी डॉलर के साथ कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

Delhi Airport पर 3 लाख से ज्‍यादा अमेरिकी डॉलर के साथ कोरियाई नागरिक गिरफ्तार - Korean national arrested with more than 3 lakh US dollars at Delhi airport
Korean citizen arrested at Delhi airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने रविवार को एक कोरियाई नागरिक के पास से 3 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया। कोरियाई नागरिक के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से 3.39 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपए) की नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने कोरियाई नागरिक और नकदी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour