Delhi Airport की दीवार फांदने वाला CISF जवान निलंबित
CISF jawan who scaled Delhi Airport wall suspended : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाईअलर्ट के बीच दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति हवाई अड्डे की चारदीवारी फांदकर रनवे तक पहुंच गया और उसे बाद पकड़ लिया गया। सीआईएसएफ ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिसंवेदनशील इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप पर एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि नशे में धुत पाए गए व्यक्ति को सबसे पहले शनिवार रात करीब 11:30 बजे एअर इंडिया विमान के एक पायलट ने देखा था। पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया, जिसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उक्त व्यक्ति को पकड़ने का निर्देश दिया।
सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ कर्मियों ने हवाई अड्डा परिसर में अनधिकृत प्रवेश करने वाले उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने अतिसंवेदनशील असैन्य हवाई अड्डे पर गंभीर सुरक्षा चूक की जांच शुरू कर दी है और उस दिन ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour