शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kisan Movement, Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2017 (17:25 IST)

राजनीतिक निर्वासन के लिए तैयार रहें शिवराज : कांग्रेस

राजनीतिक निर्वासन के लिए तैयार रहें शिवराज : कांग्रेस - Kisan Movement, Shivraj Singh Chauhan
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उपवास को ‘छलावा’ करार देते हुए उनसे ‘राजनीतिक निर्वासन’ के लिए तैयार रहने को कहा है।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘शिवराजसिंह चौहान का उपवास एक नाटक है, यह एक दिखावा है। उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि मध्यप्रदेश में पांच किसानों की मौत पर हत्या का कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाना चाहिए। 
 
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे के दामों पर बिचौलियों को बेचनी पड़ रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि किसान राज्य में अपने आलू एवं प्याज औने पौने दामों पर बेच रहे हैं। गेहूं के मामले में भी यही स्थिति है।
 
उन्होंने कहा कि यह उपवास कुछ और नहीं बल्कि एक दिखावा है। कांग्रेस अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ है। भाजपा पर किसानों को उनके उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए गलत वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं दे पा रही है। 
 
मध्यप्रदेश में किसानों के बीच अशांति दसवें दिन प्रवेश करने के बीच चौहान ने उपवास शुरू कर दिया ताकि राज्य में शांति कायम हो सके। उन्होंने किसानों को उनके उत्पादों के लाभदायक मूल्य दिलाने का वादा किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गांधी पर बयान के लिए शाह को माफी मांगनी चाहिए : ममता