शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (16:47 IST)

'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल ने कहा- हम ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां गरीब भी सम्मान से जी सके

'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल ने कहा- हम ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां गरीब भी सम्मान से जी सके | Arvind Kejriwal
प्रमुख बिंदु
  • 'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल का बयान
  • कॉर्पोरेट और परमार्थ संस्थाओं से सहयोग चाहिए
  • लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति का प्रयास
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जलस्रोतों के पुनरुद्धार, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने सहित वर्ष 2047 में दिल्ली कैसी दिखेगी, इसका खाका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पेश किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान आप सरकार का दृष्टिकोण '21वीं सदी की दिल्ली' ऐसी बनाने पर है जिस पर सभी को गर्व हो।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के अगले 100 साल के सपने में दिल्ली ऐसी होनी चाहिए, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी पूरे सम्मान के साथ जीवन गुजार सके। मुख्यमंत्री ने 'दिल्ली @2047' लांच करने के साथ ही दिल्ली को लेकर अपना दृष्टिकोण और सपना सभी के साथ साझा किया। 'दिल्ली @2047' एक ऑनलाइन पहल है जिसमें सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कॉर्पोरेट और परमार्थ संस्थाओं के साथ सहयोग चाहती है।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नजरों में दिल्ली के लिए एक सपना है, जब 2047 में हम एक राष्ट्र के रूप में 100 साल पूरे करेंगे (आजादी को 100 साल पूरे होंगे)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम फिलहाल किसी काम को कल पर टाल रहे हैं। अगले कुछ साल में लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम विभिन्न क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। हमारी इच्छा है कि लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति हो, और यह अगले चुनाव से पहले हो जाना चाहिए।

 
केजरीवाल ने कहा कि हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करने के लिए थोड़े दिनों में तैयार नहीं हो सकते हैं, उसके लिए लंबी योजना चाहिए। हमने इसकी एक झलक अपने इस साल के बजट में भी दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में बहुत सुधार हुआ है और छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन इसका प्रमाण है, साथ ही शहर के अस्पतालों में सेवाओं में सुधार हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य सुविधाओं से भी लाभ हुआ है।
 
केजरीवाल ने सेवा क्षेत्र में भी किए गए कार्यों की सराहना की जिसके कारण लोगों को अब अपने घर बैठे सेवा मिल रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन 2047 के लिए हमने बेहतर और विस्तृत रोडमैप (कार्य योजना) तैयार किया है जिसमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, स्कूलों में खेलकूद की सुविधा ताकि प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके, जलस्रोतों का पुनरुद्धार, अतिक्रमण झेल रहे जलस्रोतों को मुक्त कराना, समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सतत समाधान खोजना शामिल है।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली 'देश का झरोखा है' और लोग भारत को उसी नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस दिल्ली का सपना देख रहे हैं, उस पर सभी को गर्व होगा। ऐसी दिल्ली होगी, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी सम्मान से जीवन गुजार सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य सड़कों को यूरोप के मानदंडों के अनुरूप आधुनिक और सुन्दर बनाया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने कहा, अब किसी भी राज्‍य में नहीं है ‘रेमडेसिविर’ की कमी, प्रोडक्‍शन बढ़कर 122.49 लाख प्रति माह हुआ