• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal meets with Kumar Vishwas
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 3 मई 2017 (12:02 IST)

कुमार विश्वास से मिले केजरीवाल, आप में नहीं सुलझा विवाद

कुमार विश्वास से मिले केजरीवाल, आप में नहीं सुलझा विवाद - Kejriwal meets with Kumar Vishwas
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में विवाद के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार देर रात पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास से मुलाकात की लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस बैठक का कोई खास परिणाम नहीं निकला।
 
सूत्रों ने बताया कि विश्वास ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। खान ने विश्वास पर आरएसएस-भाजपा का एजेंट होने और पार्टी में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
 
आप विधायकों के एक वर्ग ने आज तड़के विश्वास के साथ एक अलग बैठक की लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। खान ने सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया था।
 
विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को चाटुकारों की मंडली घेरे है और खान मुखौटा हैं और उस मंडली के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास ने भावुक होते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी थी।
 
मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास को शांत करने के लिए कल देर रात गाजियाबाद स्थित विश्वास के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद तीनों पार्टी नेताओं संजय सिंह और आशुतोष के साथ केजरीवाल के आवास पर गए। बैठक कल देर रात तक चली। इस मामले पर चर्चा करने के लिए आज पीएसी भी बैठक कर सकती है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहा व्यक्ति चीन की जेल से फरार