• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 3 मई 2017 (12:21 IST)

उम्रकैद की सजा काट रहा व्यक्ति चीन की जेल से फरार

उम्रकैद की सजा काट रहा व्यक्ति चीन की जेल से फरार - China
बीजिंग। चीन के दक्षिण-पूर्वी यूनान प्रांत की एक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा एक कैदी (27) जेल से फरार हो गया है।
 
झांग लिंकांग को मादक पदार्थों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने और लाने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और उसकी सजा जनवरी 2017 से यूनान के 1 नंबर कारावास में शुरू हुई थी।
 
प्रांतीय कारावास अधिकारी ने बताया कि झांग मंगलवार को अपने साथी कैदियों के साथ करीब 8 बजकर 20 मिनट पर काम कर रहा था तभी वह एक ट्रक चुराकर भाग गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक वह जेल से 2 किलोमीटर आगे जाकर ट्रक को छोड़कर भाग गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, कहा...