रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित केजरीवाल गुजरात में करेंगे रोड शो
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (22:38 IST)

निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित केजरीवाल गुजरात में करेंगे रोड शो

ArvindKejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में 26 फरवरी को रोड शो करेंगे। राज्य के नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्विटर पर राज्य में 'नई राजनीति' की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे, जहां आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीती हैं।  आप के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी 2021 को गुजरात जाएंगे। वे एक भव्य रोड शो में आप के विकास के मॉडल में विश्वास जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।
 
आप ने गुजरात की 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर चुनाव परिणामों का जश्न मनाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने कहा- महाराष्ट्र समेत 3 राज्यों में वायरस के 2 नए वैरिएंट मिले, साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन के अब तक 6 मामले सामने आए