शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka Shimoga Blast: Over 15 Dead in Huge Dynamite Explosion
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (09:49 IST)

ट्रक में धमाके से दहला शिवमोगा, 15 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

ट्रक में धमाके से दहला शिवमोगा, 15 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख - Karnataka Shimoga Blast: Over 15 Dead in Huge Dynamite Explosion
नई दिल्ली। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। धमाका इतना तेज था कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया।
 
पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘शिवमोगा में जानमाल को हुए नुकसान से मैं दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही है।
 
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस ने जताई आशा, हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिकी रिश्ते और होंगे मजबूत