अन्नाद्रमुक का भाजपा को झटका, कपिल सिब्बल ने साधा निशाना
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को एआईएडीएमके के राजग से बाहर निकलने के बाद भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक और सहयोगी ने उन्हें छोड़ दिया है और जो अब भी उनके साथ हैं, वे अवसरवादी गठबंधन हैं जिनका वैचारिक रूप से कोई जुड़ाव नहीं है।
सिब्बल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अन्नाद्रमुक राजग से अलग हो गई है। एक और सहयोगी ने उन्हें छोड़ दिया। जो दल अब भी उनके साथ हैं, वे बिना किसी वैचारिक जुड़ाव वाले अवसरवादी गठबंधन हैं, जैसे कि महाराष्ट्र में पवार एवं शिंदे और पूर्वोत्तर में उनके गठबंधन।
भाजपा के साथ अपने चार साल पुराने गठबंधन को समाप्त करने का ऐलान करते हुए अन्नाद्रमुक ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी।
राजग से बाहर निकलने का फैसला यहां अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी प्रमुख ई के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया।
Edited By : Nrapendra Gupta