मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU is not a tukde-tukde gang, we are also nationalists like others: Shantisree
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (15:35 IST)

JNU टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं, हम भी दूसरों की तरह राष्ट्रवादी : शांतिश्री

JNU टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं, हम भी दूसरों की तरह राष्ट्रवादी : शांतिश्री - JNU is not a tukde-tukde gang, we are also nationalists like others: Shantisree
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के मौके पर हुए विवाद के बीच यूनिवर्सिटी की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा कि मैं आम लोगों की इस धारणा को सुधारना चाहती हूं कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं। हम भी दूसरों की तरह राष्ट्रवादी हैं। 
 
पंडित ने कहा कि पदभार संभालने के बाद मैंने किसी को भी इस तरह की बातें करते हुए नहीं देखा। हम टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं हैं। हम भी औरों की तरह राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर हुआ विवाद दो समूहों के बीच का विवाद है। इस मामले की प्रोक्टोरियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जेएनयू कुलपति ने कहा कि हम निजी पसंद और असहमति का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। 
 
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए थे। संगठनों के बीच यह झगड़ा यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ था।

वामपंथी छात्र संगठनों ने आरोप लगाया था कि एबीवीपी कार्यकर्ता विवि के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि विद्यार्थी रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया।
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे को भारी पड़ा हवा में तलवार लहराना, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज