रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Muslim organizations target Akhilesh Yadav
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (14:05 IST)

मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आए अखिलेश, कहा- दाढ़ी वालों से नफरत करते हैं यादव

मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आए अखिलेश, कहा- दाढ़ी वालों से नफरत करते हैं यादव - Muslim organizations target Akhilesh Yadav
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनावी हार के जख्मों को सहला रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। उनका कहना है कि अखिलेश मुस्लिमों से नफरत करते हैं। दूसरी ओर, अखिलेश को सपा नेता आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क जैसे नेताओं की भी नाराजगी भी झेलना पड़ रही है। 
 
सुन्नी मुसलमानों के धार्मिक संगठन ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मुस्लिमों से नफरत है। मुस्लिमों को दूसरे विकल्पों पर विचार करने की नसीहत देते हुए मौलाना ने कहा  कि मुलायम और अखिलेश यादव की सपा में काफी फर्क है। अखिलेश को दाढ़ी और टोपी वाले मुसलमानों से नफरत है। 
 
मौलाना रजवी ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया साथ ही एक टीवी डिबेट आजम और बर्क जैसे नेताओं को सपा छोड़ने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में राजनीतिक हालात अब काफी बदल चुके हैं। इसलिए मुस्लिमों को फिर से सोचना की जरूरत है।

उन्होंने नसीहत दी कि मुस्लिमों को न तो किसी पार्टी से अधिक जुड़ाव दिखाना चाहिए और ना ही किसी पार्टी का इतना विरोध करना चाहिए कि बाद में इसका नुकसान उठाना पड़े। मुस्लिमों को चाहिए कि वे वैकल्पिक पार्टियों पर विचार करें। 
 
ये भी पढ़ें
खरगोन पर फेक फोटो पर चौतरफा घिरे दिग्विजय, 5 FIR दर्ज, कांग्रेस विधायक ने भी उठाए सवाल, गृहमंत्री का तंज