रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jet Airways, Republic Day Offer, up to 50 percent discount
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (20:32 IST)

जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश

जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश - Jet Airways, Republic Day Offer, up to 50 percent discount
नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सात दिन की सेल की घोषणा की है जिसके तहत किराए में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की गई है। 
 
 
कंपनी ने गुरुवार को बताया की ऑफर के तहत 24 जनवरी से 30 जनवरी की मध्यरात्रि तक बुकिंग कराई जा सकेगी। इसके तहत अंतरराष्‍ट्रीय मार्गों पर तत्काल यात्रा के लिए टिकट लिए जा सकते हैं जबकि घरेलू यात्रा के लिए प्रीमियम श्रेणी में 01 फरवरी या उसके बाद और इकोनॉमी श्रेणी में 08 फरवरी या उसके बाद की यात्रा की बुकिंग की जा सकेगी। 
 
घरेलू यात्रियों के लिए एक शर्त यह भी रखी गई है कि वे प्रीमियम श्रेणी में 8 दिन और इकोनॉमी श्रेणी में 15 दिन बाद के ही टिकट बुक करा सकेंगे। 
यह ऑफर घरेलू तथा अंतरराष्‍ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए है। एक तरफ के टिकट या आने-जाने दोनों के टिकट पर यह मान्य होगा। (वार्ता)